आश्रम

योगर्षि श्री के महान तप एवं पवित्र प्रेम से पल्लवित और पुष्पित श्रीकपिल कानन एक मिशन है आत्म कल्याण हेतु, मनुष्य के देवत्व में आरोहन हेतु, प्रभु के दिव्य संदेश का विश्व में प्रसारण हेतु। यदि आप ईश्वर के बारे में कहना – सुनना, सोचना – विचारना ही नहीं अपितु उन्हें देखना, उनसे ओत – प्रोत होना चाहतें हैं, तो पधारें इस प्रांगण में; जिन्होनें कुर्बानी दी है सत्य के लिए और पाया है सत्य संदेश …… ऐसे ही समर्पित मानव तरु से सज्जित यह कानन जिसकी प्रकृति में शांति, ज्ञान, चेतना और प्रेम । स्वागत है सभी धर्म, संप्रदाय, वर्ण, जाति, देश, प्रांत के उन सज्जनों का जो मानव की संपूर्ण दुर्बलताओं को दूर फेंक कर भागवत ज्योति को पास बुलाना चाहतें हैं, समस्त संकीर्णताओं से मुक्त हो अपने अनंत अस्तित्व में जगना चाहतें हैं । आपके लिए है हमारे उपवन में योगर्षि श्री के आशीष पुष्प, उनके द्वारा रचित दिव्य सदग्रंथों की ज्ञान – सरिता, अनरवत जप, ध्यान, प्रार्थना, हवन, सत्संग से सिंचित आध्यात्मिक भूमि, ग्रह, दुर्भाग्य, ओयाधि से मुक्ति हेतु अचूक निर्देश व सच्ची सुहानुभूति । पौराणिक युग के जगत प्रसिद्ध, मिथिला राज्य के मध्य में स्थित होने से मधेपुर नाम को प्राप्त इस प्रखंड मुख्यालय तक जाने के लिए सड़क मार्ग है । सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन और अनुमंडल, झंझारपुर से बस द्वारा तीस मिनट में मधेपुर पहुँचा जा सकता है । मधेपुर ग्राम में हनुमान चौक के निकट, श्रीकपिल कानन आश्रम का मुख्यालय है । आश्रम की निर्माणाधीन शाखा “श्रीकपिलग्राम”, मुख्यालय से (यानि मधेपुर से) 28 किलोमीटर दूर राष्ट्रीय राजमार्ग सँख्या 57 पर “सिन्दुरपुरा” नाम के जगह पर है । “यह कानन बसा है हृदय में; उनके जो सत्य जिज्ञासु हैं; होते मस्त मधुप, मधु – निलय में; जो अमर प्रीत – पिपासु हैं ।

सूचनाएं

© Copyright , Sri Kapil Kanan, All rights reserved | Website with By :Vivek Karn | Sitemap | Privacy-Policy